बड़ी खबरमध्यप्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीय
संसदीय सचिवों की नियुक्ति पर भाजपा ने कसा तंज
मध्यप्रदेश और राजस्थान से घबरा कर हड़बड़ी में करवाया गया शपथ ग्रहण

रायपुर। छत्तीसगढ़ में संसदीय सचिवों की नियुक्ति को लेकर भाजपा ने कांग्रेस और राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है।
भाजपा नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि मध्यप्रदेश और राजस्थान से घबरा कर सरकार ने हड़बड़ी में संसदीय सचिवों का शपथ ग्रहण करवाया है।
साथ ही बृजमोहन अग्रवाल ने यह भी कहा कि संसदीय सचिव बनाने से कुछ नहीं होगा, क्षेत्र का विकास जरूरी है। जब विकास होगा तभी विधायकों को सम्मान मिलेगा।
वहीं सांसद सुनील सोनी ने कहा कि प्रदेश में नियुक्त संसदीय सचिवों को सचिन पायलट का आभार व्यक्त करना चाहिए, राजस्थान में पायलट का एपिसोड नहीं होता तो शायद अभी संसदीय सचिव नहीं बनाए जाते। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने गंगाजल की झूठी कसम खाकर जनता से छल किया है।