छत्तीसगढ़
भाजपा के पूर्व मंत्री चंद्राकर ने कांग्रेस पर बोला ये हमला

रायपुर:भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है।पूर्व मंत्री चंद्राकर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का माखौल उड़ाते हैं। ये बड़े शर्म की बात है, भाजपा इसकी कड़ी निंदा करती है ।
उन्होंने कहा कि एनडीए के कार्यकाल के दौरान हमने अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की।भारत में मोदी जी ने जो देश- विदेश में नीति बनाई उससे घबराकर कांग्रेस अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रही है।प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को बंद करकर पौने तीन करोड़ लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया है।