मनोरंजन
दुर्भावनापूर्ण रवैये से किया गया बीएमसी का एक्शन :बॉम्बे हाईकोर्ट
तोड़फोड़ को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया

मुंबई:बॉम्बे हाईकोर्ट ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के मुंबई स्थित ऑफिस में 9 सितंबर को बीएमसी (BMC) द्वारा की गई तोड़फोड़ को लेकर फैसला सुनाते हुए कहा कि बीएमसी का एक्शन दुर्भावनापूर्ण रवैये से किया गया है.
कोर्ट ने कंगना रनौत के ऑफिस में तोड़फोड़ के बाद हुए नुकसान के आकलन करने के आदेश दिए हैं. इस संबंध में मार्च 2021 तक अपनी रिपोर्ट सौपेंगे.
9 सितंबर को बीएमसी ने कंगना रनौत के ऑफिस में कुछ हिस्सों को अवैध बताते हुए तोड़फोड़ की थी जिसके विरोध में कंगना ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इसके बाद कोर्ट ने बीएमसी द्वारा की जा रही कार्रवाई पर रोक लगा दी थी.