
अरविंद शर्मा
कटघोरा: आज कटघोरा के तहसील प्रांगण में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर नामांकन भरने की अंतिम तिथि रही जिसमे दो प्रमुख पार्टी भाजपा व कांग्रेस के भावी पार्षद प्रत्याशियों ने बैंड बाजा के साथ बड़ी मात्रा में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन भरा।बता दे कि कटघोरा के अंतर्गत आने वाले 15 वार्डो में चुनाव लड़ा जाना है जिसमे पार्टियों से चयनित प्रत्याशियों ने आज नामांकन के दौरान नारे बाजी करते हुए इस प्रक्रिया को पूर्ण किया। नाम वापसी की बात करे तो 9 /12/2019 तक नाम वापसी का समय रहेगा।
नामांकन को लेकर कटघोरा तहसील में बड़ी संख्या में लोगो का हुजूम जमा हुआ और शांति पूर्ण तरीके पार्टी के कार्यकताओ ने नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण की।इस बीच पुलिसिया महकमा भी मुस्तैदी से अपने कार्य मे डटा रहा।
प्रत्येक वार्डो से कई निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी नामांकन भरा है जिसमे कटघोरा के जाने माने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता रतन मित्तल (पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष)ने भी पार्टी से टिकट नही मिलने पर पार्टी से किनारा कर नामांकन भरा है। आपको बता दे कि चुनावी मैदान में रतन मित्तल के आ जाने से चुनाव काफी घमासान हो चुका है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रतन मित्तल इंद्रा पैनल तैयार कर वार्ड क्र 5 से चुनाव लड़ने जा रहे हैं अब इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला समय ही बताएगा।