बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के माँ की कोरोना रिपोर्ट
आमिर ने 1 जुलाई की दोपहर को ट्वीट करके यह जानकारी है।

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दिनों दिन तेजी से बढ़ता जा रहा है। देशभर में कोरोना प्रभावितों के आंकड़े तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है। हाल ही में खबर थी कि बॉलीवुड एक्टर अमीर खान (Aamir Khan) के कुछ स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव हैं।
इसके तुरंत बाद ही आमिर ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया था कि स्टाफ मेंबर्स के कोविड 19 पॉजिटिव आने के बाद उनकी मां को भी कोरोना टेस्ट हुआ है। अब इस टेस्ट का रिजल्ट आ गया है। सुखद खबर है कि आमिर की मां की कोविड 19 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
आमिर ने ट्वीटर पर दी जानकारी
आमिर ने 1 जुलाई की दोपहर को ट्वीट करके यह जानकारी है। उन्होंने ट्वीट किया है ‘सभी को सलाम, मैं बड़ी राहत महसूस करते हुए यह सूचना दे रहा हूं कि अम्मी की कोविड 19 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आपकी प्राथर्नाओं और दुआओं के लिए दिल से शुक्रिया।
उन्होंने आगे लिखा है ‘मैं एक बार फिर बीएमसी को शुक्रिया कहना चाहूंगा जिन्होंने फटाफट और प्रोफेशनल तरीके से काफी संभाल करते हुए हमारी मदद की।’ बता दें कि कुछ आमिर खान के कुछ स्टाफ मेंबर्स कोविड 19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद सुपरस्टार और उनके पूरे परिवार को कोरोनावायरस टेस्ट से गुजरना पड़ा था। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
बता दें कि काम के मामले में आमिर इन दिनों ‘लाल सिंह चड्ढा’ बनाने में व्यस्त हैं। वो इसमें एक्टिंग कर रहे हैं और निर्देशक अद्वैत चंदन हैं। इसमें उनके साथ करीना कपूर हैं। फिल्म का काफी हिस्सा शूट हो गया है। इसे इसी साल दिसंबर में रिलीज होना था लेकिन अब यह अगले साल ही सिनेमाघरों में पहुंच पाएगी।