
मुंबई: अभिनेता रणधीर कपूर और ऋषि कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर का निधन हो गया है. उनकी उम्र 58 साल थी. हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हुई है. आज राजीव कपूर को चेम्बूर स्थित घर में हार्ट अटैक आया.
उसके बाद उन्हें रणबीर कपूर सहित बाकी परिवार के सदस्य जल्दबाजी में इनलैक्स अस्पताल ले गए, लेकिन वहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. राजीव कपूर शोमैन राज कपूर के बेटे थे. राजीव कपूर तीनों भाई- रणधीर कपूर, ऋषि कपूर के बाद सबसे छोटे थे.