बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ को पसंद आया दिशा पाटनी का यह लुक
फोटो में दिशा पिंक ड्रेस में काफी हॉट और ग्लैमरस नजर आ रही

मुंबई: पिंक ड्रेस में काफी हॉट और ग्लैमरस नजर आ रही बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की यह लुक बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ को काफी पसंद आ रहा है। इस फोटो में दिशा ने खूबसूरत नेकलेस पहन रखा है इसके साथ ही उन्होंने लुई वितों का बैग कैरी किया है।
टाइगर श्रॉफ ने दिशा की इस तस्वीर को लाइक किया है। फैन्स कमेंट बॉक्स में ब्यूटीफुल, गॉर्जस और हॉट जैसे कमेंट्स कर रहे हैं। इस फोटो को अभी तक 18 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
बता दें कि दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन दोनों अपने रिलेशन को लेकर कभी खुलकर बात नहीं करते हैं। पिछले महीने नवंबर में दोनों मालदीव वेकेशन पर गए थे। इस दौरान दोनों ने अपनी अलग-अलग तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थीं।
प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो दिशा पाटनी पिछली बार फिल्म मलंग में नजर आई थीं। अब वह ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ में सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगी। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। वहीं, टाइगर श्रॉफ के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं जिसमें बागी 4, हीरोपंती 2, रैम्बो और गणपत जैसी फिल्में शामिल हैं।