शादी के बंधन में बंधे बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल
वरुण धवन और नताशा को देखकर जाहिर है फोटोग्राफर उत्साहित हो गए

मुंबई: अलीबाग के द मैंशन हाउस रिजॉर्ट में सभी रस्मों के साथ बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड और मंगेतर नताशा दलाल से शादी की. वरुण धवन और नताशा दलाल के वेडिंग वेन्यू के सामने कई दिनों से पैपराजी जमा है. ऐसे में अब आखिरकार उन्होंने शादी पूरी होने के बाद अपने दीदार मीडिया और फैंस को दिए.
वरुण धवन और नताशा को देखकर जाहिर है फोटोग्राफर उत्साहित हो गए और उन्हें शादी की मुबारकबाद देने लगे. कुछ ने नताशा का नाम लेकर उन्हें कैमरा की तरफ देखने को कहा, तो कुछ ने शादी मुबारक चिल्लाया. इसे देखकर वरुण धवन ने सभी को चुप करवाने की कोशिश की. वरुण बोले- आराम से, आराम से…डर जाएगी बेचारी. उनकी बात पर पैपराजी समेत नताशा भी हंस पड़ीं.
बता दें कि वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर भी अपनी शादी का ऐलान करते हुए फोटोज शेयर कर दी हैं. उन्होंने दो फोटोज शेयर की हैं. एक में वरुण और नताशा शादी के मंडप में बैठे हंस रहे हैं और दूसरी में दोनों खुशी-खुशी फेरे ले रहे हैं. वरुण ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, ”जिंदगीभर का प्यार आज मुकम्मल हो गया.”
बता दें कि वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी में परिवार समेत करीबी दोस्त शामिल हुए थे. बॉलीवुड इंडस्ट्री से शादी में करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, एक्टर और डायरेक्टर कुणाल कोहली पहुंचे. वरुण की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. स्टार्स और फैंस नई विवाहित जोड़ी को शुभकामनाएं दे रहे हैं.