बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के फैन ने दी जान देने की धमकी, पढ़ें पूरी खबर
2019 में शाहरुख खान की एक भी फिल्म नहीं हुई रिलीज

नई दिल्ली: बेशक, आज शाहरुख खान एक अदद हिट के लिए तरस रहे हों, लेकिन ये नहीं भूलना चाहिए कि उन्होंने इंडस्ट्री पर एक छत्र राज किया है. दीवाना, दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, डर, दिल तो पागल है, डॉन, कुछ-कुछ होता है, दिलवाले, रईस, देवदास, करण अर्जुन, माई नेम इज खान, कभी खुशी कभी गम, बाजीगर, ओम शांति ओम,परदेस और चक दे इंडिया जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं.
वहीं इसी बीच 2019 में शाहरुख खान की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई. जिसको देखते हुए शाहरुख के फैन उनकी वापसी न करने पर सुसाइड की धमकी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि अगर तुमने 1 जनवरी तक अपनी फिल्म की घोषणा नहीं की तो मैं अपनी जान दे दूंगा. एक बार फिर बोल रहा हूं जान दे दूंगा.
एक यूजर बनी ने लिखा कि 1 साल से हमने आपको स्क्रीन पर नहीं देखा, प्लीज आप घोषणा करें. दूसरे यूजर ने लिखा कि उम्मीद के बिना आदमी जिंदा नहीं रह सकता. मैं आपकी फिल्में सिर्फ थियेटर में देखता हूं.
मैं आपके बिना जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकता. मैंने 1 साल से आपकी कोई फिल्म नहीं देखी. हम चाहते हैं कि आपके धमाके के साथ वापसी करें. एक यूजर ने तो ये भी लिखा कि मैं अपनी आखिरी सांस तक आपसे प्यार करूंगा.
यूजर निकुंज शर्मा ने लिखा कि आप हमारे लिए सिर्फ स्टार नहीं हो. आपने हमारे बचपन को सुंदर बनाया है. आपसे हमें प्रेरणा मिलती है. वहीं जुनैद खान ने लिखा कि शाहरुख आप अपना समय लीजिए. हम जानते हैं कि आप बेस्ट हो.