बोरिस जॉनसन को मिला भारतवंशी सांसद प्रीति पटेल का समर्थन

लंदन : ब्रिटेन की सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी की भारतवंशी सांसद प्रीति पटेल ने प्रधानमंत्री पद के लिए बोरिस जॉनसन का समर्थन किया है। प्रधानमंत्री टेरीजा मे का उत्तराधिकारी बनने की दौड़ में शामिल कंजरवेटिव नेताओं ने सोमवार को अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
प्रीति ने कहा, ‘मेरा मानना है कि भारत जैसे देशों के साथ ब्रिटेन के जुड़ाव को मजबूत करने के लिए भी बोरिस सही उम्मीदवार हैं। हमें ब्रिटेन और भारत के जुड़ाव को खास संबंध में तब्दील करना चाहिए।’ टेरीजा सरकार में अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री रह चुकीं 47 वर्षीय प्रीति को ब्रेक्जिट (यूरोपीय यूनियन से अलगाव) समर्थक माना जाता है। टेरीजा सरकार में विदेश मंत्री रह चुके 54 वर्षीय बोरिस कंजरवेटिव पार्टी का नेता चुने जाने और प्रधानमंत्री बनने की होड़ में सबसे आगे बताए जा रहे हैं।
टेरीजा ने बेक्जिट समझौते पर संसद में कई बार विफलता हाथ लगने के बाद पिछले माह पीएम पद छोड़ने का एलान कर दिया था। उन्होंने गत शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया था।