BPSC Mains Result : बीपीएससी ने जारी किया 64वीं संयुक्त मुख्य लिखित परीक्षा का परिणाम
इन नतीजों के आधार पर राज्य सरकार के 24 विभागों में नियुक्ति होनी है।

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग ने 64वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बीपीएससी परीक्षा परिणाम की घोषणा वेबसाइट पर उम्मीदवारों के रोल नम्बर्स जारी करके की गई है। 64वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) परीक्षा दिनांक पिछले साल 12 अगस्त, 14 अगस्त और 16 अगस्त 2019 को पटना अवस्थित परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी।
आयोग उक्त परीक्षा में सफल कुल 3799 उम्मीदवारों का परीक्षाफल अनुक्रंमाक बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर पीडीएफ फाइल पर जारी किया गया है। परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। आयोग का बीपीएससी मुख्यं परीक्षा के रिजल्ट को जारी करना कोरोना वायरस संक्रमण काल में बड़ा कदम माना जा रहा है। इन नतीजों के आधार पर राज्य सरकार के 24 विभागों में नियुक्ति होनी है।
मुख्य परीक्षा में सामान्य कोटि की 755 सीटों के लिए 1953, अनुसूचित जाति की 248 सीटों के लिए 631, अनुसूचित जनजाति की 10 रिक्तियों के लिए 26, अत्यंत पिछड़ा वर्ग की 270 रिक्तियों के लिए 698, पिछड़ा वर्ग की 133 सीटों के लिए 367 तथा पिछड़े वर्ग की महिला श्रेणी की 49 रिक्तियों के लिए 124 अभ्यर्थी क्वालीफाई हुए हैं।