ब्रेकिंग: ड्राइवर को आया हृदयाघात, ट्रांसफार्मर से टकराई अनियंत्रित बस
हिमालय मुखर्जी ब्यूरो चीफ रायगढ़

रायगढ़: रायगढ़ शहर के भीतर जूटमिल चौकी अंतर्गत कबीर चौक में सुबह-सुबह एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है, जहा करीबन 8 बजे एक बडी घटना होते होते टल गई।

वही मिली जानकारी के अनुसार ईंड ग्रो कंपनी में कर्मचारियों के आवागमन करने हेतु उपयोग में लाई जाने वाली बस के ड्राइवर को अचानक बीच सड़क में ह्रदय घात हो गए जिससे अनियंत्रित बस की चपेट में एक सेंट्रो कार मोटरसाइकिल व कुछ दुकानें भी आ गई साथ ही साथ बस कार समेत ट्रांसफॉर्मर में भी जा टकराई।
ड्राइवर के किनारे बैठे व्यक्ति ने अपनी सूझबूझ के साथ ब्रेक लगाया जिसके बाद बस नियंत्रित होकर रुकी सुबह के समय होने के कारण भीड़ कम थी जिसके कारण एक बड़ी घटना से शहरवासियों को राहत मिल गई, बस में बैठे कर्मचारियों को मामूली चोट भी आई है, साथ ही साथ जुटमील पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वही फिलहाल ड्राइवर को मेकाहारा ले जाया गया है।