
रायगढ़। जिले के किरोड़ीमल नगर में दिनदहाड़े एक कैश वैन के ड्राईवर को गोली मारकर हत्या कर दी गई है, जबकि कैश वन से 13 लाख रूपये लूट कर आरोपी फरार हो गए हैं।
इस घटना को दो नकाबपोश बाइक सवार ने अंजाम दिया है। घटना के बाद मौके पर जिले के तमाम बड़े अधिकारी पहुंच गए है।
रायगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया, नकाबपोश लुटेरों की गोली से ड्राईवर की मौत हुई है, जबकि कैश वैन में सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है।
घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। शहर में नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, कुछ क्लू मिले है। जल्द आरोपियों तक पहुंचने में सफलता मिलेगी।