
रायपुर। इंद्रावती भवन, मंत्रालय के एक कर्मचारी की कोरोना से मौत हो गई है, यह मरीज 13 जुलाई को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिसके बाद तबियत बिगड़ने पर अंबेडकर अस्पताल में शिफ्ट किया गया था।
बता दें कि श्रम विभाग के कर्मचारी 45 वर्षीय संतोष यदु की कोरोना से मौत हुई है। अंबेडकर अस्पताल प्रबंधन ने मौत की पुष्टि कर दी है। वहीं इस खबर के सामने आने के बाद राजपत्रित अधिकारी संघ ने मांग की है कि 3 दिन का अवकाश कर सभी भवन सैनेटाइज किए जाएं।