
रायपुर : कोरोना के आँकड़े राज्य में लगातार बढ़ते जा रहे है । कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य करने वाले डॉक्टर हो या पुलिस सभी में कोरोना पाया जा रहा है ।
छत्तीसगढ़ के दो IPS अफसरों को विगत एक सप्ताह में कोरोना हो गया है । पहले DIG ओ पी पाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी अब ADG आर के विज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । इससे यह साफ है कि पुलिस हेड क्वार्टर के साथ तमाम पुलिस के आला अधिकारी जो इनके संपर्क में थे उनको क्वारंटाइन होना पड़ सकता है ।
छत्तीसगढ़ में कोरोना लगातार तेजी से बढ़ते जा रहा है । आपको बताते चले कि आर के विज के बेटी और पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है । ऐसे में कहा जा सकता है कि जिस प्रकार से कोरोना बढ़ रहा है आने वाले दिनों में स्थिति और भयावह हो सकती है ।
राजधानी रायपुर में पिछले दो दिनों में 200 का आंकड़ा पर हुआ है ऐसे में राजधानी रायपुर कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है ।