राष्ट्रीय
BREAKING: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने पद से दिया इस्तीफा
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव परिणाम आने से पहले लिया फैसला

हैदराबादः निगम चुनाव के परिणाम आने से पहले तेलंगाना से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से एन उत्तम कुमार रेड्डी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में मिली करारी हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने यह फैसला लिया है।
बता दें कि इस समय ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के लिए मतों की गिनती जारी है। इस चुनाव में बीजेपी को फायदा हुआ है। 150 सीटों में से अब तक 121 सीटों पर नतीजों की घोषणा की गई है। टीआरएस ने 46 और एआईएमआईएम ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं बीजेपी 32 और कांग्रेस दो सीटें जीती है।