छत्तीसगढ़जॉब्स/एजुकेशनराज्यराष्ट्रीय
ब्रेकिंग : बड़े पैमाने पर इनकम टैक्स ऑफिसर के हुए तबादले, देखें ….
धिकांश जिलों के अफसरों के या तो जोन बदल दिये गये या फिर उनका अलग डिपार्टमेंट में तबादला कर दिया गया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर इनकम टैक्स आफिसर्स के तबादले किये गये हैं। रायपुर, राजनांदगांव, भिलाई, अंबिकापुर सहित अधिकांश जिलों के अफसरों के या तो जोन बदल दिये गये या फिर उनका अलग डिपार्टमेंट में तबादला कर दिया गया है।
वहीं कई अफसरों को एडिश्नल चार्ज भी दिया गया है। राजधानी रायपुर में इनकम टैक्स विभाग के कई अलग-अल विंग के अफसरों को बादला गया है। वहीं जोन के कई अफसरों को भी नयी जगह भेजा गया है।इसके अलावे पीके अग्रवाल को ITO-3 रायपुर का एडिश्नल चार्ज दिया गया है, तो वहीं केसी दास को अंबिकापुर, पीडी सिंह को बिलासपुर हेडक्वार्टर और आरके सतपुते को CCIT रायपुर का एडिश्नल चार्ज दिया गया है।