राष्ट्रीय
मध्यप्रदेश में बसपा को झटका, दो बड़े नेता कांग्रेस में शामिल

भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी को मध्यप्रदेश में बड़ा झटका लगा है। पार्टी के दो बड़े नेता देवदत्त सोनी और प्रदीप अहिरवार कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
सीएम कमलनाथ के सामने भोपाल में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ले ली। पूर्व विधायक सत्यप्रकाश भी कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर सीएम कमलनाथ ने कहा कि 2-3 दिनों में कांग्रेस प्रत्याशियों का ऐलान किया जाएगा। सीएम ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और युवाओं को रोजगार नहीं मिलने पर सवाल उठाया।