बसपा प्रमुख मायावती ने उठाए ‘तांडव’ पर सवाल,‘आपत्तिजनक’ सीन को हटाने की मांग की
वेब सीरीज ‘तांडव’ के खिलाफ लखनऊ में कथित रूप से धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए FIR दर्ज की गई है।

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज ‘तांडव’ पर सवाल उठाए हैं और ‘आपत्तिजनक सीन’ को हटाने की मांग की है।
वेब सीरीज ‘तांडव’ के खिलाफ लखनऊ में कथित रूप से धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए FIR दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक हजरतगंज कोतवाली में दर्ज FIR में निर्देशक अली अब्बास जफर, शो के निर्माता हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और अन्य के नाम शामिल हैं।
यूपी की पूर्व सीएम ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा- “तांडव वेब सीरीज में धार्मिक व जातीय आदि भावना को आहत करने वाले कुछ दृश्यों को लेकर विरोध दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके संबंध में जो भी आपत्तिजनक है उन्हें हटा दिया जाना उचित होगा ताकि देश में कहीं भी शांति, सौहार्द व आपसी भाईचारे का वातावरण खराब न हो।”
’ताण्डव’ वेब सीरीज में धार्मिक व जातीय आदि भावना को आहत करने वाले कुछ दृश्यों को लेकर विरोध दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके सम्बंध में जो भी आपत्तिजनक है उन्हें हटा दिया जाना उचित होगा ताकि देश में कहीं भी शान्ति, सौहार्द व आपसी भाईचारे का वातावरण खराब न हो।
— Mayawati (@Mayawati) January 18, 2021
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने रविवार को अमेज़न प्राइम के मुख्य अधिकारियों को तलब किया है। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के विधायक राम कदम ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इससे पहले, उन्होंने आपत्तिजनक हिस्से को हटाने तक शो पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की थी। उन्होंने रविवार को मुंबई में शो का विरोध भी किया।
बता दें कि अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित सीरीज में सैफ अली खान, मोहम्मद जीशान अयूब, सुनील ग्रोवर, डिंपल कपाड़िया, कृतिका कामरा, शोनाली नागरानी, तिग्मांशु धूलिया, सारा जेन डायस, डिनो मोरिया, गौहर खान जैसे सितारों ने काम किया है। वेब सीरीज के नौ एपिसोड 15 जनवरी को अमेज़न प्राइम पर एक साथ जारी किए गए हैं।