आज से शुरू होगा मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र
राज्यपाल आनंदी पटेल के अभिभाषण से होगी सत्र की शुरुआत

भोपाल:मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होगा। प्रदेश में शिवराज सरकार बनने के बाद यह पहला मौका होगा, जब विधानसभा का सत्र पूर्ण रूप से आयोजित किया जाएगा, जो 26 मार्च तक चलेगा। राज्यपाल आनंदी पटेल के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत होगी।
पहले दिन मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के अलावा प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। सबसे पहले रीवा जिले के देवतालाब सीट से विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरीश गौतम (67) मध्यप्रदेश विधानसभा के नए अध्यक्ष निर्विरोध चुने जाएंगे। उसके बाद राज्यपाल का अभिभाषण होगा।
मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया कि गिरीश गौतम ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए रविवार सुबह अपना नामांकन दाखिल किया। उनके अलावा, किसी ने भी इस पद के लिए नामांकन नहीं भरा है और नामांकन भरने का समय अब समाप्त हो चुका है।
उन्होंने कहा कि वह विधानसभा के अध्यक्ष निर्विरोध चुने जाएंगे। लेकिन इसकी पूरी प्रक्रिया सोमवार को सदन में होगी। TAGS