ठंड से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों में जलाए अलाव
ठंड से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थानों में आवश्यकता अनुसार अलाव जलाए - कलेक्टर

बालोद: कलेक्टर रानू साहू ने नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को प्राकृतिक आपदा को दृष्टिगत रखते हुए रात्रिकाल में ठंड से बचाव हेतु शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों जैसे रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, शासकीय चिकित्सालय एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों में आवश्यकता अनुसार एवं नियमानुसार अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने जिले के समस्त रैन बसेरों में ठंड से बचाव हेतु गर्म कपड़ों एवं कम्बल आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।