

कटघोरा: कटघोरा नया बस स्टैंड के पास मुख्यमार्ग में बस CG12DB 4500 व बाइक CG12 AD 8810 की जबरदस्त भिड़ंत हुई है। जानकारी के अनुसार मोरगा से चापा जाने वाली राजधानी बस व मोटरसाइकिल की भिड़ंत हुई है।घायल मोटरसाइकिल सवारों को कटघोरा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।