
नई दिल्ली: पकिस्तान से बड़े हादसे की जानकारी सामने आ रही है मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के शेखुपुरा में बस और ट्रेन के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में 19 सिख श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना ननकाना साहब के पास बिना फाटक वाली रेलवे क्रॉसिंग पर हुई है. पाकिस्तान के रेलवे मंत्रालय ने इस घटना की पुष्टि की है.
बस में ज्यादातर तीर्थ यात्री सवार थे
पाकिस्तान के रेलवे मंत्रालय की तरफ से जारी किया गया बयान में कहा गया है कि रेलवे और जिला प्रशासन के अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. बचाव कार्य तेजी में जारी है. हादसे में मारे गए तीर्थयात्रियों के शवों को निकाला जा रहा है, जबकि इस दुर्घटना में हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस बस में ज्यादातर तीर्थ यात्री सवार थे, जो ननकाना साहिब से लौट रहे थे.