
बिलासपुर- कोरबा मार्ग पर बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेलगहना निवासी अमन मरावी 19 वर्ष अपने साथी सिद्धार्थ के साथ चाचा गणेश ध्रुव 18 वर्ष को लेने खुटाघाट गया था। यहां से तीनों एक ही बाइक में जूना शहर की ओर लौट रहे थे।
सांधीपारा छोटे नाली के पास बिलासपुर से कोरबा जा रही कुँवर ट्रैवेलर्स की बस में उनकी गाड़ी को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें सिद्धार्थ उर्फ बिट्टू को मामूली चोटें आई।
गणेश और अमन की हालत गंभीर थी अमन के मौके पर ही मौत हो गई। गणेश को गंभीर रूप से सिम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी बस चालक संतोष जयसवाल को गिरफ्तार कर बस जब्त कर ली है। वह सूरजपुर जिले के भया थाना का रहने वाला है।