लैलूंगा में यात्रियों से भरी बस पलटी
दर्जनभर घायल, 7 गंभीर

रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सोनाजोरी से लैलूंगा आ रही जयबालाजी बस आधे रास्ते में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस में बैठे लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों व राहगीरों ने घायलों को किसी तरह बस से निकाला फिर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि इस घटना में करीब दर्जनभर लोग घायल हुए हैं। जिनमें से सात लोगों को अधिक चोट आई है।
जिनका इलाज लैलूंगा अस्पताल में चल रहा है। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार सोनाजोरी से लैलूंगा आने वाली तथा लैलूंगा से पत्थलगांव जाने वाली जय बालाजी बस क्रमांक सीजी07ई 0412 हर दिन तरह सोनाजोरी से निकली थी।
उस वक्त बस में करीब 20 लोग सवार थे। जैसे की बस ढोरोर्बीजा पुल के पास पहुंची तो बस चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। ऐसे में बस सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई।
0
अफरा-तफरी, राहगीरों ने घायलों को बाहर निकाला
अचानक हुए इस घटना के बाद बस में बैठे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। लोग एक दूसरे के ऊपर गिरे हुए थे। मौके पर चीख-पुकार मच गई थी। लोग बचाव को लेकर चिल्लाने लगे थे।
तभी घटना की सूचना जब आसपास के लोगों को व राहगीरों को हुई तो उन्होंने किसी तरह घायलों को बस से बाहर निकला और उन्हें लैलूंगा अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।
लैलूंगा टीआई बोनिफास एक्का ने बताया कि सोनाजोरी से लैूलंगा आने वाली जय बालाजी बस ढोरोर्बीजा पुलिया के पास सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गई। >
इस घटना में दर्जनभर लोग घायल हुए हैं। जिनमें से सात लोगों को अधिक चोट आई है। घायलों का इलाज लैलूंगा अस्पताल में चल रहा है। वहीं इस मामले में चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है।