
रायपुर – राजधानी के सुरजा देवी काम्प्लेक्स स्टेशन रोड में व्यापारी एकता पैनल की ओर से चैम्बर के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी योगेश अग्रवाल जी ने पूरी टीम के साथ मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, महामंत्री अनिल दुग्गड़ जी एवम वरिष्ठ रमेश के साथ वहाँ उपस्थित व्यापारियो से सौजन्य मुलाकात की।
इस अवसर पर राजेन्द्र जग्गी ने संबोधित करते हुए अपने चैम्बर के 30 साल के अनुभवों को साझा किया। राजेन्द्र जग्गी ने मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के सामाजिक दायित्वों के बारे में विस्तार से बताया कि कोरोना काल मे संघ की और से 4 ऑक्सीजन मशीन खरीदी गई।
जो कि आज बहुत काम आ रही है। संघ द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में भी आर्थिक मदद दी गयी है साथ मे महामंत्री अनिल दुग्गड़ ने संबोधित करते हुए अपने व्यापारी साथियों से व्यापारी एकता पैनल को जिताने की बात कही।
व्यापारी एकता पैनल की और से अध्यक्ष पद प्रत्याशी योगेश अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारा बचपन यही बीता है, और हम यही रामसागर पारा, गंज डबरी, और स्टेशन रोड खेले और बड़े हुए।
सभी व्यापारी हमारे भाई और परिवार है, उन्होंने अपनी योजना का खुलासा करते हुए कहा कि हम बाहरी कंपनियों की ऑन लाइन का विरोध करते है। हम अपनी वेब साइट पोर्टल बनाकर ” चैंबर बाज़ार” अपने व्यापारियो के लिए बनाएंगे, ताकि हमारा सामान हमारे बाजारों में बिके, और हमारे व्यापारी आर्थिक रूप से मजबूत हो
इस अवसर पर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अलावा राधाकिशन सुन्दरानी, विनय बजाज, प्रमोद जैन ‘निकेश बरडिया, मनीष गुप्ता, संजय क़ानूगा, अमरदास खट्टर,के साथ – साथ बड़ी संख्या में व्यापारिगण उपस्थित थे उपरोक्त जानकारी एकता पेनल के प्रमोद जैन द्वारा दी गई।