अंतर्राष्ट्रीयमनोरंजनराष्ट्रीय
आम लोगों के लिए खोल दिया गया सभी के पसंदीदा कैलिफोर्निया स्थित डिज्नीलैंड
डिज्नीलैंड घूमने आने वालों के लिए नई गाइडलाइंस जारी

नई दिल्ली: सभी के पसंदीदा कैलिफोर्निया स्थित डिज्नीलैंड को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. कैलिफोर्निया के स्थानीय प्रशासन ने डिज्नीलैंड घूमने आने वालों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं.
कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए हर देश अपने हिसाब से नियम-कायदे बना रहा है. लॉकडाउन और अनलॉक की प्रक्रिया भी हर जगह अलग है. महीनों से बंद पर्यटन स्थलों की वजह से कमाई का अहम जरिया भी रुक गया था.
ऐसे में कैलिफोर्निया प्रशासन का डिज्नीलैंड खोलने का निर्णय प्रशासन व आम जन, सभी के लिए राहत भरा साबित हो सकता है. जानिए नए नियम.
- मफलर और दुपट्टा से चेहरा ढकने वाले लोगों को डिज्नीलैंड में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. वहां जाने के लिए सही मास्क पहनना जरूरी है.
- मास्क से नाक और मुंह ढका होना चाहिए और शारीरिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) का पालन करना भी अनिवार्य है.
- मास्क सुरक्षापूर्वक चेहरे पर लगा रहना चाहिए.
- मास्क में सही ईयर लूप होना चाहिए जो कानों से लटका रहे और उससे फिसले नहीं.
- डिस्पोजेबल मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है. मास्क पहनने के बाद विजिटर को सांस संबंधी कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.
- कपड़ों से बने मास्क को उययुक्त नहीं माना जाएगा. अगर कोई व्यक्ति कपड़े से बना मास्क पहनकर आता है तो उसे प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.
- केवल मास्क पहनने को सोशल डिस्टेंसिंग नहीं माना जाएगा, बल्कि हर व्यक्ति को शारीरिक दूरी का ख्याल रखना होगा.
- प्रवेश द्वार पर हर व्यक्ति के शरीर का तापमान मापा जाएगा. अगर किसी व्यक्ति में बुखार के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
इन नई गाइडलाइंस के लिए एक टीम बनाई गई है, जिसका नाम ‘Incredi-Crew’ है। इस टीम का काम परिसर में उपस्थित लोगों से नियमों का पालन करवाना है.