अंतर्राष्ट्रीय
कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग से 40 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी

कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग लगी है। आग पर काबू पाने के प्रयासों के बावजूद अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है। तेज हवाओं की वजह से आग पर काबू करना मुश्किल हो रहा है। कैलिफोर्निया गवर्नर के इमरजेंसी कार्यालय के निदेशक मार्क गिलारडुक्की के मुताबिक बचाव कार्य में तेजी आई है लेकिन हम अभी तक इस आपात स्थिति से नहीं उबरे हैं।
86 हजार हेक्टेयर्स में फैले भू-भाग में लगी आग को बुझाने का काम जारी है। 10 हजार से ज्यादा फायर फाइटर आग बुझाने के काम में जुटे हैं। अग्नि सुरक्षा विभाग के मुताबिक आग से करीब 5700 ढांचे तबाह हुए हैं। आग बुझाने के लिए एयर टैंकरों और हेलीकॉप्टरों की मदद ली जा रही है।
कैलिफोर्निया के इतिहास में इसे अब तक की सबसे विनाशकारी आग बताया जा रहा है। गवर्नर जेरी ब्राउन ने आग को सबसे बड़ी त्रासदी बताया है। बुरी तरह से जले शवों को पहचानने के लिए इलेक्ट्रानिक माध्यमों की मदद ली जा रही है।
Summary
Reviewer
clipper28
Review Date
Reviewed Item
बावजूद
Author Rating




