जाति निवास प्रमाणपत्र हेतु आयोजित हुवे शिविर
- दीपक वर्मा

आरंग : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विनायक शर्मा के आदेशानुसार एवम तहसीलदार आरंग नरेंद्र बंजारा व नायब तहसीलदार ज्योति सिंह के निर्देशन में जाति निवास प्रमाण पत्र बनाने हेतु 15 मई को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग व उच्चतर माध्यमिक मंदिर हसौद में तथा 16 मई को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमसेना,कुरूद,परसदा(स्टेडियम) में शिविर का आयोजन हुआ ।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरंग डी एस चौहान ने बताया कि शिविर के माध्यम से प्रक्रिया में सरलीकरण आया है तथा निर्देशानुसार प्राचार्य ,प्रधान पाठक व संकुल समन्वयक पालको का सहयोग कर रहे हैं वही शाखा प्रभारी दिनेश शर्मा एबीईओ आरंग ने बताया कि प्राप्त प्रकरणों का अनुभाग आरंग के मार्गदर्शन में जल्दी ही समाधान कर लिया जाएगा । प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 300 से भी अधिक प्रकरण प्राप्त हो चुके हैं और तहसील आरंग में समाधान की दिशा में पहल जारी है ।
उपरोक्त शिविरों में नोडल राजस्व अधिकारी मूलचंद वर्मा, विधान व्यापारी, भूपेंद्र सिंह,आशीष भोयर,नीरज प्रताप सिंह, पटवारीगण जोहरलाल गेन्द्रे,डिगेश्वर साहू, सुरेशचंद्र पाटकर,सिमिन कौशर,दीपक साहू,चैतन्य ठाकुर, वीणा वर्मा,रघुराम पुरानबे, राजकुमार साहू,राजेश्वर साहू,संतराम साहू,ओमप्रकाश देवांगन, अजय मिश्रा, संदीप शर्मा ,घनश्याम चन्द्राकर एवम संबंधित स्कूल के प्राचार्य ,प्रधान पाठक व संकुल समन्वयकों की उपस्थिति रही ।