सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न पेंशन योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण एवं निराकरण हेतु शिविर होगी आयोजित
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न पेंशन योजनाओं के नवीन प्रकरणों के सामाजिक अंकेक्षण एवं लंबित प्रकरणों निराकरण हेतु

संवाददाता :- सुमित जालान

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न पेंशन योजनाओं के नवीन प्रकरणों के सामाजिक अंकेक्षण एवं लंबित प्रकरणों निराकरण हेतु जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 3 मार्च से 24 मार्च तक शिविर आयोजित किए जाएंगे।
समाज कल्याण विभाग द्वारा सामाजिक कार्यक्रम अन्तर्गत संचालित पेंशन योजनाओं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, निःशक्तजन पेंशन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, सुखद सहारा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री पेंशन योजना के क्रियान्वयन हेतु जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में क्रमशः दिनांक 03 मार्च को ग्राम पंचायत कुडकई, सेवरा और अढभार के लिए कुडकई में, 04 मार्च को ग्राम पंचायत पतगवां में, 09 मार्च को ग्रामपंचायत धनपुर, 17 मार्च ग्राम पंचायत मेढुका में, 23 मार्च को ग्राम पंचायत सेमरा भदौरा सार बहरा के लिए जिला कार्यालय समाज कल्याण गौरेला, 24 मार्च को ग्राम पंचायत बचरवार में शिविरों का आयोजन किया जाना है।
इन योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण एवं लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के साथ ही नवीन प्रकरण भी किये जायेगें। समाज कल्याण विभाग द्वारा समस्त ग्राम वासियों से अनुरोध है कि शिविर में अपना आधार कार्ड, पासबुक की सत्य प्रति, राशन कार्ड एवं बी.पी.एल. नम्बर के साथ उपस्थिति दर्ज करायें।