बॉलीवुड के किंग से मिले कनाडाई पीएम, ये सितारे भी थे शामिल
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुंबई में मुलाकात की

बॉलीवुड के किंग से मिले कनाडाई पीएम, ये सितारे भी थे शामिल
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ 8 दिन के भारत दौरे पर हैं। ऐसे में जस्टिन ने पहले दिन आगरा के ताजमहल का दीदार, उसके बाद जस्टिन ने गुजरात और पंजाब की सैर की। अपने आठ दिन के दौरे से थोड़ा टाइम निकाल कर पीएम जस्टिन ट्रूडो बॉलीवुड के सितारों से मिले। फिल्मों के किंग खान शाहरुख भी पीएम से मिलने पहुंचे। ट्रूडो पहली बार भारत की आधिकारिक यात्रा पर आए हुए हैं। ट्रूडो अपने पूरे परिवार के साथ यहां आए हैं। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुंबई में मुलाकात की। कनाडा-इंडिया ए सेलिब्रेशन ऑफ फिल्म कार्यक्रम के दौरान वहां कई फिल्मी सितारों ने शिरकत की और पीएम जस्टिन से मुलाकात की। इस दौरान जस्टिन ट्रूडो समेत उनका पूरा परिवार मौजूद रहा।
[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”अगर आप पढ़ना नहीं
चाहते तो क्लिक करे और सुने”]
इस खास मौके पर जस्टिन ट्रूडो और उनकी फैमिली ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आए। जबां पीएन ने शेरवानी पहनी हुई थी, वहीं उनकी पत्नी साड़ी में नजर आए। इंडियन अटायर में कानाडाई पीएम बहुत ही खूबसूरत नजर आ रहे थे। इनमें उनके बच्चे भी पीछे नहीं रहे। पीएम का बेटा शेरवानी और बेटी लहंगे में नजर आई। इस मौके पर जस्टिन ट्रूडो ने शाहरुख खान के साथ ही फरहान अख्तर, आर माधवन, आमिर खान, अनुपम खेर से मुलाकात की। >