कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किया फोन
जस्टिन ट्रूडो ने भी वैक्सीन डोज के लिए हाथ फैलाया

नई दिल्ली: भारत कई मित्र देशों को कोरोना की वैक्सीन सप्लाई कर रहा है. वहीँ कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी कोरोना वैक्सीन डोज के लिए हाथ फैलाया है. दरअसल प्रधानमंत्री ट्रूडो ने पीएम मोदी को फोन किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना वैक्सीन के सप्लाई के मुद्दे पर बात की.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ”मेरे मित्र जस्टिन ट्रूडो का फोन आया इससे खुशी हुई. मैंने आश्वस्त किया कि भारत कनाडा द्वारा मांगे गए कोरोना टीकों की आपूर्ति को सुविधाजनक बनाने के लिए पूरी कोशिश करेगा. हम जलवायु परिवर्तन और वैश्विक आर्थिक सुधार जैसे अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहयोग जारी रखने पर भी सहमत हुए.”
कनाडा ने तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ भारत में चल रहे किसानों के प्रदर्शन का समर्थन किया था. जस्टिन ट्रूडो ने कहा था, “कनाडा दुनिया में कहीं भी किसानों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के अधिकारों की रक्षा के लिए खड़ा रहेगा.”
भारत ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. भारत ने कहा था, ”किसानों के आंदोलन के संबंध में कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और वहां के कुछ अन्य नेताओं की टिप्पणी देश के आंतरिक मामलों में एक ‘अस्वीकार्य हस्तक्षेप’ के समान है.”