छत्तीसगढ़
रायपुर में कार ने ट्रैफिक जवान को रौंदा, माना PTS चौक पर तैनात था जवान
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है

रायपुर। राजधानी रायपुर में बेतरतीब यातायात नासूर बन चुका है, माना PTS चौक में तैनात एक ट्रैफिक जवान को कार ने रौंद दिया है।
ट्रैफिक जवान के सिर और शरीर में गंभीर चोटें आई हैं।
जवान को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
माना थाना पुलिस ने कार जब्तकर चालक को हिरासत में लिया है।
बता दें कि राजधानी रायपुर में यातायात व्यवस्था चरमराई हुई है।
जिसे जहां मर्जी बुलेट रफ्तार से गाड़ी दौड़ाते देखा जा सकता है।
कब-कहां कौन इन यमदूतों का शिकार बन जाए कोई भरोसा नहीं है।
इस बार तो तेज रफ्तार कार ने एक ट्रैफिक जवान को ही रौंद दिया है।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है, कानून के मुताबिक कार्रवाई की बात पुलिस ने कही है।