टीवी
BIG BOSS: सलमान खान और स्वामी ओम के खिलाफ दर्ज केस खारिज

रियलिटी शो बिग बॉस के होस्ट सलमान खान, स्वामी ओम और कलर्स चैनल के सीईओ राजनायक के खिलाफ लगाया गया धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप कोर्ट में साबित नहीं हुआ। जेएम प्रथम मृत्युजंय श्रीवास्तव की अदालत ने केस खारिज कर दिया है।
बता दें कि बीती पांच जनवरी को बिग बॉस में साधु के वेश में स्वामी ओम को मांसाहार खाते दिखाया गया था। शो में सलमान खान ने स्वामी ओम के साथ गाली-गलौज भी की थी। इस प्रकरण में पूर्व बार अध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने कलर्स चैनल के सीईओ राजनायक, सलमान खान और स्वामी ओम के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने का केस दायर किया था। इस मामले की सुनवाई जेएम प्रथम की अदालत में हुई।
अदालत ने माना कि स्वामी ओम हिन्दू धर्म के कोई धार्मिक गुरु नही हैं। जिससे उनके कृत्य से धार्मिक भावनाओं को ठेस पंहुचे। इस शो में किसी देवी-देवता का अपमान भी नहीं हुआ है। अदालत ने आरोपों का कोई ठोस आधार ना होने के चलते केस खारिज कर दिया।
Summary
Reviewer
clipper28
Review Date
Reviewed Item
जनवरी
Author Rating




