
पसान::- *पसान थाना अंतर्गत सहमति पत्र में फर्जी हस्ताक्षर कर शामिल खाते की जमीन आरोपी ने बेचने हेतु कागजात पेश किया । वहीं जब पीड़िता को उसके जमीन की बिक्री के बारे में जानकारी मिली तो उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
मामला है पसान का जहाँ 426/13 नंबर की जमीन में सहमति पत्र में फर्जी हस्ताक्षर कर रिकॉर्ड में हेराफेरी की शिकायत 25 जून को पसान थाने में की गई । जिसमे पसान निवासी श्रीमति रुकमणी देवी गुप्ता पिता द्वारिका गुप्ता द्वारा 25 जून को लिखित शिकायत करते हुये बताया गया कि पसान में स्तिथ भूमि खसरा नंबर 426/14 में एक हिस्सा रुक्मणि देवी गुप्ता है किंतु उनके हिस्से की भूमि को रिश्तेदार पुरुषोत्तम गुप्ता व क्रेता पक्ष द्वारा सहमति प्रमाण पत्र में फर्जी हस्ताक्षर कर कागजात उपतहसील पसान में पेश किया गया हैं,जिसमे प्राथमिक शिकायत दर्ज कि गई ।
वही थाना प्रभारी ने बताया कि जांच कर जल्द ही कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।।