सरेराह युवती से छेड़छाड़ के बाद मारपीट का मामला
CCTV में करतूत कैद होने के बाद एक आरोपी गिरफ्तार... देखें वीडियो

जबलपुर। नशे के सौदागरों द्वारा युवती से छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में आरोपियों की करतूत CCTV में कैद होने और सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। पुलिस ने एक आरोपी आकाश चौधरी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अभी दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है, यह घटना रांझी थाना क्षेत्र की है, गणेशगंज स्कूल के सामने युवती और परिजनों से मारपीट की गई थी।

22 फरवरी की ये घटना जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र के गणेश गंज स्कूल के सामने की है जिस पर कार्रवाई ना होने पर पीड़ित युवती ने पुलिस अधिकारियों के सामने इंसाफ की गुहार लगाई थी… बताया जाता है कि यहां नशे के प्रतिबंधित इंजेक्शन का गोरखधंधा होता है जिससे लोग परेशान हैं… बीती 22 फरवरी को यहां अपनी बहनों के साथ गुजर रही एक युवती के साथ नशे में धुत आरोपियों ने छेड़छाड़ की… युवती ने जब विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उसके बचाव में पहुंचे परिजनों को भी बुरी तरह मारा पीटा.. युवती का कहना था कि मामले में उसने शहर के रांझी पुलिस थाने में शिकायत भी की थी लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।