कास्त्रो ने दिया राष्ट्रपति पद से इस्तीफा, मिगेल डियाज होंगे अगले राष्ट्रपति
1959 के बाद मिगेल डियाज होंगे ऐसे पहले राष्ट्रपति जो कास्त्रो परिवार से नहीं

हवाना: कम्युनिस्ट पार्टी के नेता और क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो ने अपने राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है, क्यूबा की संसद ने भी मिगेल के नाम को मंजूरी दे दी है जिसके बाद अब मिगेल डियाज कनेल क्यूबा के राष्ट्रपति पद को सम्हालेंगे. हालांकि राउल कास्त्रो कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष बने रहेंगे।
बता दे की नेशनल असेंबली में डियाज के नाम की वोटिंग होनी अभी बाकि है फिर भी उनका नाम राष्ट्रपति के पद के लिए तय माना जा रहा है। नेशनल असेंबली की वोटिंग गुरुवार को होगी जिसके बाद राउल औपचारिक तौर पर डियाज को राष्ट्रपति शासन सौपेंगे. >
बता दे की कास्त्रों ने साल 2006 में अपने बीमार भाई फ़िदेल कास्त्रो से सत्ता अपने हाथों में ली थी. जिसके बाद करीब 10 वर्ष तक क्यूबा पर बतौर राष्ट्रपति शासन किया। अब मिगेल डियाज क्यूबा के नए राष्ट्रपति होंगे. 1959 के बाद वो ऐसे पहले राष्ट्रपति जो कास्त्रो परिवार से नहीं हैं.