
कानपुर :कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम देरी हो गया। ऐसे में छात्र व छात्राएं संशय में रहे और बुधवार को जब 10वीं का परीक्षा परिणाम आया तो मेधावी खुशी से झूम उठे। हालांकि इस बार मेरिट नहीं घोषित की गयी पर प्राप्त सूचना के आधार पर ज्योत्सना और अभय संयुक्त रुप से 98.6 फीसद अंक लेकर शहर में सर्वोच्च बने हुए हैं।
सीबीएसई 12वीं के परिणाम में जिस तरह से छात्र-छात्राओं पर अंकों की बारिश हुई थी, ठीक वैसे ही बुधवार को जारी 10वीं के परिणाम में छात्रों की मेधा का परचम लहराया। कमला नगर स्थित सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर की छात्रा ज्योत्सना मिश्रा व कौशलपुरी स्थित श्री सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर के छात्र अभय त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से 98.6 फीसद अंक हासिल किए। इसी तरह दिल्ली पब्लिक स्कूल कल्याणपुर की छात्रा शोखी गुप्ता को 98.4 फीसद अंक मिले। वहीं पद्मपत सिंहानिया में पढ़ने वाली कारोबारी शशांक दीक्षित की बेटी मनिका दीक्षित ने भी 94.2 अंक हासिल कर विद्यालय और परिवार का नाम रोशन किया। सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में शहर से कुल 9470 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।
इस बार नहीं हुई टॉपर की घोषणा
सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर बलविंदर सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते सीबीएसई ने 12वीं के समान 10वीं में भी टॉपर की घोषणा फिलहाल नहीं की। माना जा रहा है, सीबीएसई 10वीं का परिणाम 85 से 90 फीसद के बीच रहा। जैसे ही दोपहर लगभग पौने एक बजे परिणाम की घोषणा हुई तो छात्र-छात्राओं ने इंटरनेट की मदद से अपना परिणाम जाना। इसके बाद काफी देर तक छात्रों को उनके परिचित बधाई देते रहे। तमाम छात्र-छात्राओं ने गणित, अंग्रेजी जैसे कठिन विषयों में 100 में से 100 अंक हासिल किए।