बकरीद पर्व को कोरोना हेतु जारी गाईड लाईन का पालन करते हुए मनाये-एसडीएम नाग
एस.डी.एम. दिनेश कुमार नाग ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से कोरोना वायरस से बचाव हेतु शासन-प्रशासन द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करते हुए बकरीद को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के माहौल में संपन्न करने को लेकर चर्चा की।

नारायणपुर 27 जुलाई 2020 : जिलाधीश अभिजीत सिंह के निर्देश पर एस.डी.एम. दिनेश कुमार नाग ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से कोरोना वायरस से बचाव हेतु शासन-प्रशासन द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करते हुए बकरीद को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के माहौल में संपन्न करने को लेकर चर्चा की।
नमाज अदा करने हेतु कम व्यक्ति ही जाये, बेहतर होगा लोग घरों में ही नमाज अदा करें
एस.डी.एम. ने कहा कि जिला में हर वर्ष ईद उल जुहा का पर्व आपसी एकता के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि नमाज अदा करने हेतु कम व्यक्ति ही जाये, बेहतर होगा लोग घरों में ही नमाज अदा करें और इस दौरान शारीरिक दूरी बनाने के साथ मास्क पहनें, हाथों को साफ करने के लिए सेनेटाइजर और साबुन का उपयोग करे तथा सामूहिक रैली का आयोजन न करें।
उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण काल में नियमों का पालन कर बकरीद मनाये। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के पदाधिकारी एवं सदस्यगण तथा अन्य लोग भी मौजूद थे।
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि कोरोना के इस आपदा से निपटने में मुस्लिम समुदाय पूरा सहयोग करेगा। शासन-प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप ही त्यौहार मनाया जायेगा। बैठक में तहसीलदार आशुतोष शर्मा, टीआई प्रशांत राव भी मौजूद थे।