
कोरबा : एनटीपीसी द्वारा वन महोत्सव के अवसर पर मंगलवार को सघन वृक्षोरोपण का आयोजन किया गया. परियोजना प्रमुख श्री अश्चिनी कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने टाउनशिप – प्लांट लिंक रोड पर बने मेरिडियन पर वृक्षोरोपण किया.
राखड़ उपयोग को बढ़ावा देने की दृष्टि से एनटीपीसी टाउनशिप – प्लांट लिंक रोड के बीच बने मेरिडियन में उपलब्ध रिक्त स्थान का सदुपयोग करते हुए उसमें राख भराई के बाद मिट्टी की परत चढ़ाई गई है. मानसून के शुरूआत में वनमहोत्सव सप्ताह के दौरान इस संपर्क मार्ग को हराभरा करने तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के उद्देश्य से वृक्षारोपण का यह आयोजन किया गया.
वृक्षोरोपण कार्यक्रम में महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री एम. रघुराम, कमांडेण्ट सीआईएसएफ श्री अभिषेक कुमार, विभागाध्यक्षगण, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि एवं कर्मचारियों ने वृक्षों का रोपण किया.