केन्द्र सरकार की राशि का हो रहा है दुरूपयोग : पॉल
छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसियेशन,प्रदेश अध्यक्ष क्रिष्टोफर पॉल,केन्द्रीय मंत्री ,स्कूल शिक्षा विभाग

रायुपर। छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष क्रिष्टोफर पॉल ने केन्द्रीय मंत्री स्कूल शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर यह बताया है कि छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में सरकारी स्कूलों के लिए घटिया मलिटी का किचन डिवाइस की खरीदी कर वितरण कर दिया गया। सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन पकाने के लिए किचन डिवाइस खरीदने के पूर्व स्कूलों से मांग पत्र भी नहीं लिया गया और ना ही क्रय समिति का गठन किया गया और ना ही छग भंडार क्रय नियम का पालन किया गया, जबकि स्कूलों में दर्ज संख्या के आधार पर किचन डिवाइस खरीदने का प्रावधान है।

पॉल का कहना है कि राजनांदगांव जिला शिक्षा अधिकारी ने इस किचन डिवाईस की जांच कराया और जांच रिपोर्ट के अनुसार मध्याह्न भोजन के लिए जो बर्तन खरीदी और सप्लाई और वितरण किया गया है, वह बेहद घटीया मलिटी और कम वजन के है और इस कम वजन वाले बर्तनों को वापस किया जाना था, लेकिन 18 फरवरी 2021 को जिला शिक्षा अधिकारी हेतराम सोम ने आर्थिक लाभ कमाने की दूषित नियत से इसी घटिया मलिटी के बर्तन जो कम वजन के थे, वितरण करने का आदेश जारी कर दिया और सप्लाई करने वाली कंपनी को लाखों रूपया का पेमेंट भी कर दिया गया। अब इस पूरे मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा ह, जबकि यह भ्रष्ट्राचार और आर्थिक अनियमितता का मामला है जिसमें तत्काल उच्च स्तरीय जांच कर सभी दोषियों पर अपराधिक मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
पॉल ने बताया कि मध्याह्न भोजन में बच्चों को सूखा राशन वितरण करने के लिए सोयाबीन बड़ी की बिना टेंडर के खरीदी किया गया और 105 रू प्रति किलो के दर से 34 करोड़ का सोयाबीन बड़ी खरीदा गया है, वह भी कई जिलों में अमानक पाया गया, जबकि उच्च मलिटी का सोयाबीन बड़ी बाजार में 50 रू से 60 रू प्रति किलो बिक रहा है। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग में भ्रष्ट्राचार चरम सीमा पर पंहुच गया है और केन्द्र सरकार की राशि का खुलेआम बंदरबांट किया जा रहा है और बड़ी खरीदी में बड़ी गड़बड़ी हुई है।
पॉल का कहना है कि छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग में कोरोना के आड़ में करोड़ों रूपये का घोटाला किया गया और केन्द्र सरकार द्वारा भेजे जा रही राशि का दुरूपयोग किया जा रहा है, जिसकी तत्काल निष्पक्ष जांच कर सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किया जाना चाहिए।