चेंबर चुनाव 2021 : व्यापारी एकता पैनल की जीत सुनिश्चित करने अलग-अलग जिलों से मोर्चा संभालने प्रतिनिधि पहुंचे राजधानी
योगेश अग्रवाल एवं एकता पैनल की पूरी टीम प्रत्याशियों की विजय का महा अभियान शुरू हो गया है,

रायपुर : छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स, व्यापारी एकता पैनल की जीत सुनिश्चित करने के लिए,अलग-अलग जिलों से मोर्चा संभालने प्रतिनिधि रायपुर मुख्य कार्यालय में पहुंचने लगे हैं। योगेश अग्रवाल एवं एकता पैनल की पूरी टीम प्रत्याशियों की विजय का महा अभियान शुरू हो गया है,

यहां केशकाल से सरफराज
नगरी धमतरी से असलम शेर खान, आसिफ खान
बिलासपुर से विपुल मिश्रा,मोनू श्रीवास
खरोरा से जोगिंदर सलूजा
रायपुर से इरफान मेमन ,राशि अर्टवानी एवं लगातार अन्य जिलों से योगेश अग्रवाल के समर्थकों का आना शुरू हो गया है..