देवेंद्र फडणवीस और संजय राउत की मुलाकात पर चंद्रकांत पाटिल का बड़ा बयान
रद पवार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी

मुंबई: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना सांसद संजय राउत के मुलाकात को लेकर कहा कि इस मीटिंग के दौरान उन्होंने चाय और बिस्किट की चर्चा तो नहीं की होगी. लेकिन यह बैठक अनिर्णायक थी.

चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि जब दो अलग-अलग राजनीतिक दलों के दो बड़े नेता मिलते हैं, तो जाहिर तौर पर राजनीति की ही चर्चा होती है. चंद्रकांत पाटिल ने मराठी में कहा कि कोई भी राज्य में मध्यावधि चुनाव नहीं चाहता है. लेकिन अस्थिरता से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं है. एक अच्छी सुबह को सब कुछ बदल जाएगा.
बता दें कि देवेंद्र फडणवीस और संजय राउत की मुलाकात मुंबई के एक होटल में हुई थी. संजय राउत ने शिवसेना के मुखपत्र सामना के लिए फडणवीस का साक्षात्कार किया. फडणवीस ने कहा था कि यह इंटरव्यू बिना एडिट किया हुआ होना चाहिए. साथ ही बिहार चुनाव के बाद इसे किया जाएगा. हालांकि इस मुलाकात के पीछे किसी भी राजनीतिक महत्वकांक्षा से इनकार किया गया.
देवेंद्र फडणवीस और संजय राउत की मीटिंग के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं के बीच ये बैठक करीब एक घंटे तक चली. दोनों नेताओं की यह बैठक तब हुई थी जब एक दिन पहले ही देवेंद्र फडणवीस और संजय राउत मिले थे.