चेन्नई की लगातार दूसरी जीत, घर में हारी दिल्ली कैपिटल्स

नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरीसीबी) को हराने के बाद चेन्नई ने मंगलवार को दिल्ली को मात दी। चेन्नई ने फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए मैच में दिल्ली को 6 विकेट से हराया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करने हुए चेन्नई को जीत के लिए 148 रनों की चुनौती पेश की। जवाब में चेन्नई ने 19.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन का पांचवां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमें दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर आमने-सामने हैं। दिल्ली ने चेन्नई को जीत के लिए 148 रन का लक्ष्य दिया है। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 147 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (51) ने बनाए। उन्होंने 47 गेंदों की अपनी धीमी पारी में 7 चौके लगाए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने सधी हुई शुरुआत की। पारी का आगाज करने आए पृथ्वी शॉ (24) और शिखर धवन (51) ने पहले विकेट के लिए 36 रन जोड़े। दिल्ली को पहला झटका शॉ के रूप में लगा। शॉ ने शुरू से ही आक्रमक रुख अपनाया और तेजी से रन बनाने के चक्कर में वह अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 16 गेंदों की पारी में 5 चौके लगाए। शॉ को 5वें ओवर में दीपक चाहर ने पवेलियन की राह दिखाई। वह चाहर की गेंद पर बड़ा शॉट मारना चाहते थे लेकिन मिडविकेट पर शेन वॉटसन के हाथों लपके गए।