छत्तीसगढ़
संतोषी डोंगरे के निधन पर परिजनो को श्रद्धांजलि राशि दी गई
श्रद्धांजलि योजना के तहत सहयता राशि प्रदान की गई।

नगरी। (राजशेखर नायर) : नगर पंचायत नगरी वार्ड क्रमांक 12 निवासी संतोषी डोंगरे का धमतरी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने पर शासन द्वारा श्रद्धांजलि योजना के तहत सहयता राशि प्रदान की गई।
पार्षद अश्वनी निषाद ,पूर्व पार्षद बलजीत छाबड़ा, प्रेमलाल ध्रुव ,दीनदयाल यादव ,द्रोण कंचन ने 2000 की श्रद्धांजलि राशि उनके पति गौतम डोंगरे को भेंट कि ।