
रायपुर: छत्तीसगढ़ में आम आम आदमी पार्टी के नेता पिछले 14 दिनों से आमरण अनशन पर है पर सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार से पहल व कोई बातचीत होती नहीं दिख रही है, आम आदमी पार्टी 14580 शिक्षकों की नियुक्ति वह प्रदेश में सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर आमरण अनशन प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी के नेतृत्व में चल रहा है,
आम आदमी पार्टी मांगे पूरी होने तक अनशन जारी रखेगी
आम आदमी पार्टी के नेता आपकी मांगों को लेकर अडिग हैं, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और वर्तमान में अनशन में बैठे जनपद सदस्य वन सभापति देवलाल नरेटी का कहना है की आम आदमी पार्टी मांगे पूरी होने तक अनशन जारी रखेगी आज देवलाल का आमरण अनशन का पांचवा दिन है वह अपनी मांग को लेकर डटें हुए हैं,
प्रदेश सचिव उत्तम जयसवाल ने बताया की इस आन्दोलन को अब तेज किया जायेगा और पुरे प्रदेश में इस आन्दोलन को किया जायेगा जिसकी शुरुवात 19 जुलाई को होगी, आप यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेंद्र तोड़ेकर का कहना है की आम आदमी पार्टी इस आंदोलन को पूरे प्रदेश में फैलाने के लिए जोरो से मेहनत कर रही है और प्रदेश के युवा इस आन्दोलन को आगे बढ़ाने के लिए अलग-अलग प्रकार से रणनीति बना रहे हैं सब मिलकर भूपेश बघेल को जगाने के लिए प्लान चल रहे हैं
आम आदमी पार्टी ने कहा कि वह गांधी के रास्ते पर चलकर सत्याग्रह के मार्ग पर रहकर अपनी मांगों को मनवाना चाहती है, प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि आम आदमी पार्टी अपनी मांगों को लेकर उग्र नहीं होगी वह शांतिपूर्ण तरीके से ये आमरण अनशन करती रहेगी पर प्रकार से देश के युवाओं का अलग-अलग संगठनों का हमें फोन आ रहा है वह हमसे संपर्क कर रहे हैं
यही प्रतीत होता है कि प्रदेश के युवा आने वाले समय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नींद से जगाने के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं और वह जल्दी सीएम गिरेंगे, आमरण अनशन के चौदहवे दिन बालोद जिला की टीम समर्थन देने पहुंची थी जिसमे जिला अध्यक्ष मकसूदन साहू , संतोष देवांगन, घनश्याम चंद्राकर,गिरीश बघेल, बालक सिंह , डी नारायण राव उपस्थित थे |