छत्तीसगढ़: माओवादियों द्वारा लगाए गए IED को डिफ्यूज करते हुआ विस्फोट
कोबरा डिप्टी कमांडेंट घायल

सुकमाः छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में माओवादियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. खबर है कि माओवादियों द्वारा लगाए गए एक आईईडी (बारूदी सुरंग) में उस समय विस्फोट हो गया जब सुरक्षाकर्मी उसे निष्क्रिय करने की कोशिश कर रहे थे और इस दौरान सीआरपीएफ की विशिष्ट कोबरा इकाई का एक अधिकारी घायल हो गया है. आपको बता दे कि कोबरा डिप्टी कमांडेंट का इलाज जारी है औऱ उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने बताया कि विस्फोट पल्लोडी और किस्ताराम गांवों के बीच सुबह करीब 10 बजकर 40 मिनट पर उस समय हुआ, जब कमाण्डो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन (कोबरा) की 208वीं बटालियन की टीम बारूदी सुरंग को निष्प्रभावी करने का अभियान चला रही थी. उन्होंने बताया है कि अभियान के दौरान अर्द्धसैन्य बल के कर्मियों को एक आईईडी का पता चला और जब वे उसे निष्क्रिय कर रहे थे, तभी अचानक उसमें विस्फोट हो गया था.
सुंदरराज पी ने बताया है कि कोबरा की 208वीं बटालियान के डिप्टी कमांडेंट विकास विस्फोट में घायल हो गए है. अधिकारी ने बताया है कि घायल अधिकारी को पहले किस्ताराम में सीआरपीएफ के अस्पताल ले जाया गया था और बाद में उन्हें उपचार के लिए हवाई मार्ग से रायपुर ले जाया गया है. उग्रवादियों से निपटने और गुरिल्ला/जंगल युद्ध जैसे ऑपरेशनों में दृढ़तापूर्वक कार्रवाई के लिए कोबरा का गठन किया गया है.