छत्तीसगढ़ : नाबालिग युवती का अपहरण, आरोपी चरोदा से गिरफ्तार
आरोपित नाबालिग के साथ भिलाई के चरोदा में रह रहा है।

ब्यूरो चीफ :- विपुल मिश्रा
बिलासपुर : हिर्री पुलिस ने भिलाई के चरोदा में दबिश देकर अपहरण के आरोपित को गिरफ्तार किया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है।
हिर्री थाना प्रभारी शांत कुमार साहू ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग 31 जनवरी को घर से गायब हो गई थी। उसके नाना ने हिर्री थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी। इस बीच पुलिस को पता चला कि उड़ेला निवासी इंद्रकुमार जांगड़े(22 वर्ष) नाबालिग को बहला कर अपने साथ ले गया है।
जांच में पता चला कि आरोपित नाबालिग के साथ भिलाई के चरोदा में रह रहा है। पुलिस ने बुधवार को चरोदा में दबिश देकर आरोपित को हिरासत में लिया। वहीं, नाबालिग को छुड़ाकर उसके परिवार वालों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।