Chhattisgarh: लोक सेवा आयोग ने जारी की मुख्य परीक्षा की तारीख, महीने के आखरी हफ्ते से शुरू होंगी परीक्षाएं

Must Read

रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा की मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने लिए बड़ी ख़बर सामने आई है। राज्य लोक सेवा आयोग ने इसकी तारीख तय कर दी है, जिसके मुताबिक़ 26 मई से मुख्य परीक्षा शुरू होगी। इस परीक्षा के लिए रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर और दुर्ग-भिलाई में केंद्र बनाये गये हैं। आयोग ने पिछले साल राज्य सेवा के 20 सेवाओं के 171 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू किया था।

प्रारंभिक परीक्षा पास किए हुए लाेग इस महीने 26, 27, 28 और 29 तारीख को मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। इन चार दिनों में सात प्रश्न पत्रों की परीक्षा होनी है। शुरुआती तीन दिन दो पालियों में परीक्षा होगी। यह पालियां सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर बाद 2 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित हैं। 29 मई को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक की एक पाली में ही परीक्षा होगी।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles