छत्तीसगढ़
छ.ग राज्य बाल आयोग की अध्यक्ष ने बच्चों को गुड टच और बेड टच की दी जानकारी
अध्यक्ष ने चौपाल लगाकर दी जानकारी

छ.ग राज्य बाल आयोग की अध्यक्ष ने बच्चों को गुड टच और बेड टच की दी जानकारी
रायपुर : छ.ग.राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा दुबे द्वारा नंदनवन स्थित ग्राम हतबंद में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को बाल अधिकार व संरक्षण की जानकारी दी गई।
सबसे पहले ग्रामीण बच्चों को एकत्र कर उन्हें गुड टच-बैड टच के तहत अपने आपको किस तरह सुरक्षित रखना है, शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत सभी बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने और अनिवार्य रूप से स्कूल जाने एवं बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति तथा नशावृत्ति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
इसके बाद बच्चों को नंदनवन जू का भ्रमण कराते हुए उनके साथ झूला झुलकर, खेलकूद कर बच्चों के मन की बात की गई। जिससे बच्चों की खुशियां देखते ही झलकने लगी।
इसके उपरांत आयोग की अध्यक्ष श्रीमती दुबे एवं सदस्य श्रीमती इंदिरा जैन ने ग्राम सरपंच और कोटवार के साथ महिलाओं को किशोर न्याय अधिनियम, लैंगिक शोषण से बालकों का संरक्षण अधिनियम-2012, बाल विवाह और बच्चो के अधिकारों व संरक्षण की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।
साथ ही आयोग की योजनाओं के संबंध में बताया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी जनों ने श्रीमती दुबे को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम से निश्चित ही हम सभी की सोच में बदलाव आयेगा और बच्चों को बेहतर वातावरण देने में सहायक सिद्ध होगा।>